दुकानें तोड़ने का मामला:टाटा स्टील ने ही बुलडोजर से हटाया था अतिक्रमण, पुलिस की कोई भूमिका नहीं, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

जमशेदपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कंपनी ने खुद हटाया अतिक्रमण - Dainik Bhaskar
कंपनी ने खुद हटाया अतिक्रमण

भाजमाे कार्यकर्ता सन्नी सिंह के छाेटे भाई पर जानलेवा हमला के आरोपी कदमा के शास्त्रीनगर में रहने वाले पूर्व सैनिक राजकुमार सिंह व राजू सिंह के भाइयाें के वाशिंग सेंटर व हार्डवेयर दुकान पर प्रशासन ने नहीं, बल्कि टाटा स्टील ने बुलडोजर चलाया था। कंपनी ने खुद अतिक्रमण हटाया। इस अभियान में पुलिस ने शामिल हाेने से साफ इनकार किया है।

विधानसभा में विधायक सरयू राय की ओर से उठाए गए सवाल पर सरकार ने जवाब दिया कि राजकुमार सिंह व राजू सिंह के भाइयाें की दुकानाें पर बुलडाेजर चलाने में पुलिस की काेई भूमिका नहीं है। टाटा लीज की जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों से अतिक्रमण कंपनी ने स्वत: हटाया। टाटा स्टील ने रानीकुदर में वाशिंग सेंटर व कदमा में दुकान ताेड़ा है। सरयू राय ने टाटा स्टील द्वारा स्वत: बुलडाेजर चलाकर दुकानें ताेड़े जाने पर विस में नाराजगी जताई। इसके बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का निर्देश मुख्य सचिव काे दिया।

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने टाटा स्टील द्वारा दुकानाें पर बुलडाेजर चलाने के मामले की जांच के लिए आपदा विभाग के प्रधान सचिव व जमशेदपुर के पूर्व डीसी रहे डाॅ अमिताभ काैशल काे जांच अधिकारी बनाया है।

सीएस ने उन्हें पूरे घटना की जांच कर सरकार काे रिपाेर्ट साैंपने का निर्देश दिया है। जांच अधिकारी ने मामले में उपायुक्त, एसएसपी, टाटा स्टील काे नाेटिस कर अतिक्रमण हटाओ अभियान का वीडियाेग्राफी, जियाेटैग फाेटाे समेत सभी दस्तावेज साैंपने का निर्देश दिया है।