विरोध में ईंट-भट्ठा का कार्य बंद:ईंट-भट्ठा मालिक ने रंगदारी का आरोप लगा कर रैयत को भेजवाया जेल, ग्रामीणों में आक्रोश

चाईबासा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटा गांव में स्थापित चिमनी ईंंट-भट्ठा के मालिक मनोज साव द्वारा जमीन मालिक चम्बरा बारी पर मारपीट एवं रंगदारी का आरोप लगाकर जेल भेजवाने के विरोध में ग्रामीणों ने संगठित होकर गुरुवार से ईंट-भट्ठा का कार्य बंद करवा दिया।

इस मामले को लेकर पूरे गांव में मालिक के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन मालिक पर रंगदारी का झूठा आरोप लगाया गया है। मां बहन का गाली देने से गुस्साए जमीन मालिक ने ईंट-भट्ठा मालिक की पिटाई की थी।

इस संबंध में गुरुवार को ग्राम मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने ईंट-भट्ठा को बंद करवाने का निर्णय लिया। गुरुवार को लिए गए उक्त निर्णय का समर्थन भट्ठे पर कार्य कर रहे ग्रामीण मजदूरों ने भी किया है। बताया गया कि भट्ठा मालिक वन विभाग से बिना अनुमति लिए गांव के पेड़ों को जेसीबी से गिरा कर ईंट-भट्ठा के लिए खनन करवाते हैं। ग्रामीणों ने बैठक में बताया कि जेल भेजे गए चम्बरा बारी की जमीन पर ही मनोज साव ईंट-भट्ठा चला रहे हैं। वह 2 दिसंबर 22 को ईंट-भट्ठा मालिक से पैसे मांगने के लिए गया था।

इस पर उन्होंने पैसा देने से इनकार करते हुए गंदी-गंदी गाली देने लगे। जिससे गुस्साए जमीन मालिक ने ईंट-भट्ठा मालिक की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने थाना में जमीन मालिक के विरुद्ध मारपीट तथा रंगदारी का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस गिरफ्तार कर 2 दिन पूर्व जेल भेज दी। बैठक में ग्रामीण मुंडा सिकंदर बारी, सचिव जितेंद्र बारी, उपसचिव नीरज बारी, कोषाध्यक्ष जयसिंह बारी, तुरी बारी एवं विजय सोय समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...