स्थानीय सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में कारगिल के शहीद राम भगवान केरकेट्टा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। फाइनल मैच में पेनाॅल्टी शॉट में चक्रधरपुर पठानमारा ने चाईबासा नदी पार को 5-2 से पराजित कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया। आदिवासी उरांव समाज खेल एवं सांस्कृतिक संस्थान पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में खेले गए फाइनल खेल के दौरान दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही।
दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में पूर्वी-पश्चिमी सरायकेला-खरसावां तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले की 40 टीमों ने भाग लिया था। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी अजय लिंडा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में खेल बहुत अहम चीज है। मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को सफलता जरूर मिलेगी। खिलाड़ी अनुशासन में रहें। अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को हम सहयोग करेंगे। सरकार भी वैसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है। इस मौके का खिलाड़ियों को फायदा उठाना चाहिए।
डीआईजी ने कहा- खेल सामाजिक समरसता का उदाहरण
डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता का उदाहरण है। हमारे बुजुर्गों ने यही सिखाया है कि हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं। खेल मैदान में हर उम्र के लोग एकत्रित होकर एकजुटता का परिचय देते हैं। हमारा समाज महिला एवं पुरुष को एक समान दर्जा देता है। अपने समाज के प्रति हमें गर्व है। समापन के अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों के बीच अतिथियों के हाथों पुरस्कार का वितरण किया गया।
मौके पर डीआईजी अजय लिंडा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र कुमार बड़ाईक, सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, उद्योगपति राजकुमार शाह, विनोद कच्छप, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, समाज के अनिल लकड़ा, समाज के मुखिया लालू कुजूर, संजू तिर्की, बाबूलाल बरहा, शहदेव किस्पोट्टा समेत काफी संख्या में समाज के लोग तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.