युवा मित्र संगम:अमृत महोत्सव पर जिला सम्मेलन में कॉमर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली शोभायात्रा

चाईबासा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अभाविप 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर आयोजित (युवा मित्र संगम) जिला सम्मेलन कार्यक्रम कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ शोभायात्रा निकाल कर किया गया। इस शोभायात्रा में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थीं। तत्पश्चात ज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉलेज के सभागार में वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को लेकर छात्रों से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि आज देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। हम सभी छात्रों और शिक्षकों को मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सही से करने की आवश्यकता है। छात्र ही देश के भविष्य हैं। आप सबको मिलकर राष्ट्र पुनर्निर्माण करना है।

मुख्य वक्ता अभाविप राष्ट्रीय खेल संयोजक पल्लवी गाड़ी ने कहा कि आज हम सभी बहनों को सशक्त बनने की आवश्यकता है। डॉ. संजीव सिंह, डॉ. कमलेन्दु कुमार, डॉ. दीपेन्द्र प्रसाद, डॉ. मुरारी लाल वैध, डॉ. करण टुडू, शशिभूषण रजक, हिमांशु नायक, दुर्गा बोदरा, सुशांत नायक, शांतनु, बापन, सनातन, विकास ठाकुर के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थीं।

खबरें और भी हैं...