• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Chaibasa
  • Kolhan Forest Became The Battlefield Of Naxalites And Police, Explosions Happening Every Week For One And A Half Months, More Than 18 Soldiers Have Died

पश्चिमी सिंहभूम:कोल्हान जंगल बना गया नक्सली और पुलिस का रणक्षेत्र , डेढ़ महीने से प्रत्येक सप्ताह हो रहा विस्फोट, 18 से ज्यादा जवान हो चुके हैं

चाईबासा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुरुवार को भी मेरालगड़ा में आईईडी विस्फोट, तीन जवान घायल, 51 बम बरामद - Dainik Bhaskar
गुरुवार को भी मेरालगड़ा में आईईडी विस्फोट, तीन जवान घायल, 51 बम बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत लगाए गए आईईडी बम बलास्ट थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15-20 दिनों के अंतराल की घटना को देखेंगे तो नक्सलियों की खोज में जंगल खंगाल रहे पुलिस बल के जवान 18 से अधिक घायल हो चुके हैं। दो दर्जन से ज्यादा आईईडी बलास्ट हो चुके हैं।

जिसमें दो ग्रामीणों की जान भी जा चुकी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। यह घटना गुरुवार को जिले के अतिनक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में हुई है।

घायल हुए सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है। वहीं देर शाम तक चले सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 51 बम भी बरामद हुए हैं। सभी बम सीरीज में लगे थे।

वहीं इससे पहले 11 जनवारी को तुम्बाहा का जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही जवानों की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। वहीं, जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पहले से ही जंगल के कई जगहों पर आईईडी बिछाकर रखा था और उसी आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए थे।

खबरें और भी हैं...