युवक ने की आत्महत्या:सदर अस्पताल के दूसरे फ्लोर से मरीज ने लगाई छलांग, मौत

सरायकेला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत एक 55 वर्षीय मरीज ने गुरुवार को तड़के अस्पताल के दूसरे तल्ले से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी महावीर मार्डी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि कमजोरी की शिकायत को लेकर मार्डी को विगत 30 जनवरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था

जहां मेल वार्ड की बेड संख्या 14 पर उसका इलाज हो रहा था। गुरुवार की सुबह 4 बजे के आसपास मरीज ने अस्पताल के दूसरे तल्ले की बालकनी से कूदकर जान दे दी।सुबह मेल वार्ड में जब डॉक्टर पहुंचे तो महावीर मार्डी अपने बेड से गायब था।

अटेंडर के रूप में महावीर की बहन एवं चाचा अस्पताल में काफी खोजबीन किए, परंतु कुछ सुराग नहीं मिला। बाद में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि पीछे किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

शव की पहचान महावीर के रूप में हुई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। इसी प्रकार की घटना 2 साल पूर्व भी हुई थी, जिसमें इलाजरत मरीज उसी स्थान पर छलांग लगाकर आत्महत्या की थी।