ओडिशा के क्योंझर जिला बड़बिल थाना अंतर्गत राजीव विहार मैदान से देर रात डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। सूचना के मुताबिक बड़बिल पुलिस की टीम रात्रि कालीन गश्ती पर थी। इस दौरान बड़बिल नपा क्षेत्र वार्ड संख्या चार राजीव विहार के पास स्थित मैदान में कुछ असामाजिक तत्वों की उपस्थिति की सूचना मिली।
मौके पर पुलिस पहंुचकर बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान चार बदमाशों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही, जबकि दो चकमा देकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों में बोलानी थाना चंपुआ बस्ती निवासी नवीन करुआ (22 ), बड़बिल थाना कलिंगा न्यू कॉलोनी निवासी आकाश करुआ (21), बिरसा चौक दामू हटिंग का राजेंद्र महाकुड़ उर्फ राजा (28) और पीएचडी मैगजीन हाटिंग का मनोज मुंडा (34) शामिल हैं।
चारों आरोपियों को पुलिस बड़बिल थाना में केस दर्ज कर कोर्ट चालान कर दिया। इन आरोपियों से छह बाइक जब्त की गई। जिसमें पल्सर बाइक OD09G7501, होंडा साइन OD11J4290, सीडी डॉन OR14N8142, पैशन प्रो. JH22A1632 , नंबर विहीन होर्नेट और पल्सर 150 बाइक शामिल हैं। इसके अलावा मौके से छह खाली बियर बोतल के साथ छह काला फेस मास्क, चार मिर्ची पावडर पैकेट, दो चाकू, एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.