पश्चिमी सिंहभूम ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन चाईबासा में बैठक की गई। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का महागठबंधन सरकार द्वारा मंजूरी देने पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। पिछड़ा वर्ग ही नहीं राज्य में एससी-एसटी के आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया गया है। राज्य में ओबीसी आरक्षण अभी तक 14 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत किए जाने को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति (एससी) के आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति (एसटी) को मिलने वाले आरक्षण की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत को मंजूरी दी गई है। वहीं अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिला लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण में बढ़ोतरी करने का फैसला स्वागत योग्य है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.