चतरा कॉलेज में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एचडीएफसी बैंक व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की चतरा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। शिविर में 17 शिक्षकों को छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मौके पर चतरा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल, प्रो अतुल अनुराग र्तिर्की, वीरथनाथ, प्रो. मनोज कुमार सिंह, डाॅ अम्बरीश कुमार पाण्डेय, डाॅ. रुबी रानी, डॉ. दीप्ति कुमारी, प्रो शशी राम, तैयब अली, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डाॅ. मनीष दयाल, एटडीएफसी बैंक के ऑपरेशन मैगजर अनिल कुमार, सेल्स मैनेजर अनुज कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव राजकुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष स्नेह राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान काॅलेज के प्राचार्य ने रक्त दान के महत्व और रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी दिया। भारत सरकार के द्वारा चतरा रेड क्रॉस को चलता-फिरता ब्लड वैन उपलब्ध कराए जाने पर रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र नेता रोहित कुमार पाण्डेय, विकास राज आदि ने अहम भूमिका निभाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.