समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्सों का चयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डीसी को जानकारी दिया कि धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले पांच पैक्स को काली सूची में डाल दिया दिया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने ऐसे लापरवाह पैक्सों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में धान अधिप्राप्ति हेतु सर्वसम्मति से कुल 17 पैक्स का चयन किया गया। डीसी ने धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को नजदीकी पैक्स से टैग करने का निर्देश दिया। जिससे किसानों को धान विक्रय करने में समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग सह चतरा राजीव रंजन उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.