डीसी अबु इमरान ने शनिवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ड्यूटी पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की। उसके बाद उपायुक्त अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध विधि व्यवस्था सहित अन्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल चतरा में नियुक्त चिकित्सक, जनरल वार्ड, दवाई की उपलब्धता साफ सफाई आदि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों व उनके परिजनों का हालचाल लिया।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने मरीजों व जरूरतमंद परिजनों के बीच कंबल का भी वितरण किया। अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीसी पोस्ट ऑफिस मोड, केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, जतराहीबाग चौक, समाहरणालय मोड़, दीभा मोहल्ला, चुडीहार मोहल्ला सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.