24 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई:जिले के 38 व 24 केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

चतरा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से जिले के 38 व 24 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। पहली पाली में जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व द्वितीय पाली में 24 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। पहले दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा हुई। पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय एवं उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर मूल भूत सुविधा, व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, निर्धारित संख्या में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था, ससमय परीक्षा प्रारंभ कराने सहित अन्य का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों व केंद्राधीक्षक को कई निर्देश दिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई। परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए सभी उपाय किए गए। वे स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में हर एक कक्ष की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...