अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी ने रविवार को मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर चतरा अनुमंडल क्षेत्र के चतरा और कान्हाचट्टी प्रखंड के करीब दो दर्जन मतदान केंद्र पर चल रहे मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निरीक्षण किया।
इस कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरा करने वाले का मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य कार्य किए गए। एसडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार 01.01.2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने सहित अन्य कार्य के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ के द्वारा पंजीकरण या सुधार के लिए आवेदन लिए गए ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.