माॅडल काॅलेज चतरा में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं में चुनावी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन माॅडल काॅलेज के प्राचार्य डॉ रामानंद पांडेय ने किया। उन्होंने छात्रों को चुनाव और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया।
प्राचार्य ने कहा कि युवा मतदाता स्वयं एवं अपने आस पास के युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करें ताकि देश का निर्माण एवं सार्थक विकास सुनिश्चित हो सके। मतदाताओं में आ रही उदासीनता को दूर कर मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा इतिहास शक्ति पर बल देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा जनसंख्या वाला देश है। मौके पर कैंपस अम्बेसडर फाइक हसन एवं छात्र राजू कुमार,हर्ष कुमार पांडेय, कॉलेज कर्मी शशि कुमार, अंकज कुमार, राकेश कुमार, मो शीशम आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.