गावां थाना क्षेत्र के मंझने में मंगलवार की देर रात सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि मंझने निवासी सदानंद सिंह उम्र (35) वर्ष पिता स्व अर्जुन प्रसाद सिंह खाना खाकर रात में रोज की तरह सो गए थे। इसी दौरान रात में ही एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया, जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें बेलाटांड़ अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटा व एक बेटी है।
मृतक सदानंद सिंह बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के कारण फिलहाल वह घर में था। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसर हुआ है। इधर, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि गावां अस्पताल में सांप काटने वाले घायलों के इलाज के लिए दवा की समुचित व्यवस्था है। परिजन ओझागुनी के चक्कर में न फंसकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए और यहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उसे गिरिडीह भेजा जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.