मामला दर्ज:मारपीट व आलमीरा ताेड़ नकदी समेत 5 लाख के जेवरात ले भागने का आराेप

गिरिडीह2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पत्नी ने पति के विरुद्ध दर्ज कराया मामला, दूसरी शादी करने का भी आराेप

नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह हाजी जमील राेड निवासी शैलू आरा ने अपने पति जाहिद जफर के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें मारपीट कर उसके पास से जेवरात व रुपए छीनने व दूसरी शादी करने का अाराेप लगाया है। इस बाबत महिला थाना प्रभारी ने थाना कांड संख्या 18/ 021 भादवि की धार 498, 323, 379, 494 के तहत दर्ज कर बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत ग्राम चेवारा निवासी जाहिद जफर काे नामजद अभियुक्त बनाया है। महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने अभियुक्त के विरुद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

महिला ने ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 1994 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ग्राम चेवारा शेखपुरा बिहार के निवासी माेहम्मद सागीर के पुत्र जाहिद जफर के साथ संपन्न हुई थी। शादी में उसके पिता ने शादी के समय कई कीमती सामान व 5 लाख रुपये नगद दिया था। इसी बीच वह गिरिडीह उपायुक्त कार्यालय में सरकारी नाैकरी करती है। जिसे लेकर वह तलाब की धमकी देकर मेरे वेतन का सारा रुपया लेता रहा। इस दाैरान वह कहता रहा कि जिस दिन रुपया मिलना बंद हुआ तलाक दे देंगे। इसके डर से वह रुपया देती रही। उम्मीद थी कि वह बदल जाएगा और संबंध निभाएगा।

खबरें और भी हैं...