दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 24 मई के अंक में गिरिडीह शहर के कोरोना कर्मवीरों का समचार प्रमुखता से छपा था। गिरिडीह के कोरोना योद्धा सह कर्मवीर मिथुन चंद्रवंशी, राकी नवल, रामजी यादव, विक्की गुप्ता, आकाश भदानी, गौरव विशवकर्मा ने जिला के कोरोना संक्रमितों का शव, जिसे मृतक के परिजन छोड़ कर भाग जाया करते थे। उस शव को कर्मवीरों ने अपनी जान की चिंता किये बगैर दाह संस्कार करने का काम किया।
इस खबर से प्रभावित होकर कोडरमा के पूर्व सांसद सह झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डाँक्टर रवींद्र कमार राय रविवार को कोरोना दाह संस्कार करने वाले कर्मवीरों के घर-घर जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात करके शुम कामना देते हुए कहा कि धन्य हैं आपलोग जिसने ऐसे कर्मवीर बच्चों को जन्म दिये। कहा कि इस कोरोना महामारी में लोग बच्चों को घर से निकलने नहीं देते हैं। वहीं आप लोगों ने बच्चों को दूसरे की सेवा करने के लिए भेज दिया। आपके बच्चों ने इस कोरोना काल में कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार करने का जो काम किया है वह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.