पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से गुरुवार काे रेडक्राॅस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट बीबी जखमोला, सिविल सर्जन डाॅ. एस सन्याल, रेडक्राॅस गिरिडीह इकाई के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ. तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, संजय भुदोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रक्त की कमी को दूर करने में अहम योगदान दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं सीआरपीएफ कमांडेंट बीबी जखमोला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सीएस डाॅ एस सान्याल ने कहा कि कोरोना काल में भी रेडक्राॅस के द्वारा सराहनीय कार्य किया किया गया है।
रेडक्राॅस के पदाधिकारी व कर्मी हमेशा स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हैं। सचिव राकेश मोदी ने कहा कि सामाजिक स्तर पर कई कार्य कर रही है। रेडक्राॅस के रिंकेश कुमार ने कहा कि मरीजों को अपना रक्त देकर जीवन दान देने वाले कोई आम लोग नहीं होते हैं, बल्कि वे भी एक योद्धा है।
मौके पर रेडकाॅस के प्रभारी डाॅ अबु आसीफ, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद अग्रवाल, परमजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत सिंह, सुनील मोदी, मो. मुस्तकीम, सुजीत कपिसवे, चंदन केडिया, निकिता गुप्ता, संदीप विमल, मनीष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
कुल 52 संस्थानों को किया गया सम्मानित
कुल 52 संस्थानों को सम्मानित किया गया। सबसे अधिक रक्त संग्रह करने वाले कबीर ज्ञान मंदिर को पहले, माहुरी नवयुवक समिति को दूसरे, सातवीं बटालियन को तीसरे और बरनवाल सेवा समिति को चाैथे स्थान से नवाजा गया। इसके अलावे एक्जाम गाइडेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, अतिवीर फैक्ट्री, वस्त्र व्यावसायी संघ, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम, आदर्श काॅलेज राजधनवार, गुरु कृपा सेवा सोसायटी, दैनिक भास्कर गिरिडीह, शिवम क्लिनिक, जैन समाज मधुबन, इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी, एचडीएफसी बैंक, यूथ फाउंडेशन फाॅर सोसायटी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह, जैन युवक संगठन, रोटरी क्लब ऑफ चैरिटेबल ट्रस्ट, हीरो शोरूम, केएन बक्शी बीएड काॅलेज, गोल्ड फिटनेस जिम, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह, भाजपा, आचार्या इंस्टीच्यूट, रोटरी गिरिडीह कपल, रोटरेक्ट क्लब, राष्ट्रीय कायस्थ वृंद, मानव सेवा परिवार, रोटरेक्ट क्लब शक्ति, बीएसएम स्कूल, पाराडाइज पब्लिक स्कूल, रोटरी, श्रेय क्लब, जीओ ऑफिस, आरके महिला काॅलेज, रोटरी ग्रेटर युवा, महेशमुंडा सेवा समिति, डेमोक्रेसी फांउडेशन, महिन्द्र फाइनेंस, मारवाड़ी युवा मंच आदि शामिल थे।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.