किसानों में खुशी:दोपहर बाद गुनगुनी धूप में सर्द हवाओं के बीच खेतों में लहलहाते दिखे सरसों के फूल

जामताड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नाला प्रखंड के महेशमुंडा, टेशजोड़िया, पैकबड़, दलाबड़ समेत सभी पंचायतों में इस साल सरसों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद से किसानों में खुशी है। दोपहर बाद जब गुनगुनी धूप खिली तो सर्द हवाओं के झोकों के बीच सरसों के फूल आकर्षण का केन्द्र बने। खेतों में लहलहा रहे सरसों के फूल लोगों को फोटो व सेल्फी के लिए लुभाते रहे। किसानों को ऊंचे कीमत पर तेल खरीदने से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

क्षेत्र के जगत गोराईं, रवींद्र मंडल आदि किसानों का कहना है कि खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगी है लेकिन सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण खेती करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कहा कि सरसों तेल की बढ़ती कीमत देख राम भरोसे एवं डीजल पंप के सहारे से ही खेती करते हैं।