जागरूकता:जिले में है 5000 डोज, आज 15 केंद्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

जामताड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता का ही नतीजा है कि वैक्सीनेशन बढ़ने लगी

वैक्सीन लेने के लिए लोग जागरूक होने लगे हैं जिसका नतीजा यह है जामताड़ा जिला लगभग दो लाख लोगों को वैक्सीन देने के करीब पहुंच चुका है। बुधवार को 1165 से लोगों ने वैक्सीन दिया गया। जिले में कुल 1,94943 लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ले चुके हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता का ही नतीजा है कि वैक्सीनेशन बढ़ने लगी है। हालांकि वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन अभियान में कमी आई है।

जामताड़ा जिले में वैक्सीन का प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 1,64,884 है जबकि द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या 30,059 है। लोगों के जागरूकता के कारण प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन एवं समाज के बुद्धिजीवियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि अब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग टीका लेने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं जो अच्छी बात है। डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि सीजन चेंज हो रहा है। कोरोना के प्रति जागरूक रहें और अपना इलाज जरूर करवाएं। समय पर इलाज होने से मरीज स्वस्थ होकर घर लौटते है। इसलिए अफवाह पर ना जाएं और ना ही बीमारी से घबराए। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है। जिले में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें।