घोड्थम्भा ओपी क्षेत्र के दोनाटांड़ गांव में मंगलवार देर रात को एक बकरी द्वारा मकई का फसल चर जाने के विवाद के बाद हुई मारपीट में 60 वर्षीय शमसुद्दीन अंसारी को उसके पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला। जबकि मारपीट में मृतक की पत्नी मरियम खातून, पुत्र शमशाद आलम, पुत्रवधु आशमां खातून व पोती रुकसार खातून घायल हैं। जिसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। जहां मृतक की पत्नी मरियम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों के निशानदेही पर घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी तालिब अंसारी, आशिया बीबी, फैसल अंसारी एवं रियाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
घोड़थम्बा के शमसुद्दीन हत्याकांड में मृतक के स्वजनों ने गांव के ही रहने वाले तालिब अंसारी उसकी पत्नी आशिया बीबी पुत्र रियाज अंसारी व फैसल अंसारी को आरोपित करते हुए घोड़थम्बा ओपी में आवेदन दिया है। हांलाकि सभी आरोपितों को घोड़थम्बा पुलिस ने मंगलवार की देर रात को ही हिरासत में ले लिया था। सूचना मिलने पर बुधवार करीब 11 बजे खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार, घोड़थम्बा ओपी प्रभारी रौशन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना से संबंधित जानकारी ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों से ली। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए एसडीपीओ को बताया कि रियाज अंसारी ने करीब दो वर्ष पूर्व बिहार के नवादा के एक युवक को दोनाटांड अपने गांव बुलाकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से गांव के ही बगल अलगदेशी स्थित एक पत्थर खदान में उसका शव फेंक दिया था। बताया कि युवक व उसके परिवार वाले दबंग प्रवृति के हैं। देर रात को शमसुद्दीन व उसके स्वजनों वालों के साथ मारपीट कर रहे थे तो गांव के कुछ लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे गांव के आसिर अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र जमीर अंसारी भी घायल हो गया। बताया कि लाठी के वार से जमीर का ओठ कट गया। जबकि अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.