भिश्तीपाड़ा राेड स्थित लिंडसे क्लब में रविवार की रात शादी समाराेह में वर व वधु पक्षाें में जमकर मारपीट हाे गई। बांस और बल्ली से पीटा गया। अफरातफरी मच गई। दाेनाें पक्ष के लाेग जान बचाने के लिए जहां-तहां भाग चले। इसी दाैरान नाली में गिर जाने से एक महिला की कमर में गंभीर चाेट लग गईं।
चार अन्य लाेग भी जख्मी हाे गए हैं। 100 नंबर पर सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम माैके पर पहुंची। वहां से एक बाइक काे जब्त किया, पर किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, दाेनाें पक्ष भिश्तीपाड़ा के पास के ही रहनेवाले हैं। एक तरफ जहां खाना चल रहा था, ताे दूसरी तरफ डीजे पर नचाने काे लेकर उनमें भिड़ंत हाे गई। हालांकि बाद में दाेनाें पक्षाें के बीच समझाैता हाेने के बाद शादी संपन्न कराया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.