नाले में मिली लाश:कल शाम चार बजे से गायब थे सुभाष चंद्र, सुबह मिली लाश- पुलिस कर रही है जांच

धनबाद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाले में मिली लाश - Dainik Bhaskar
नाले में मिली लाश

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में एक लावारिश लाश मिली। बाद में लाश की पहचान सुभाष चंद्र के रूप में की गयी। रेलवे क्वार्टर 1/69 ब्लॉक 512 के समीप नाले में पाथलडीह निवासी सुभाष चंद्र की लाश लावारिश पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दिया जिससे मौके पर स्थानीय थाना पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।

साली के यहां पूरा परिवार पहुंचा था छठ मनाने
सुभाष चंद्र उम्र 45 जो पाथलडीह में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं 4 दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ मनाइटांड़ पुराना स्टेशन अपने साली के यहां छठ पूजा के लिए आए हुए थे जबकि सुभाष चंद दुर्गापुर पावर प्लांट में जॉब करते हैं। कल शाम4:00 से सुभाष चंद्र अपने साली के घर से गायब थे। जबकि उनकी पत्नी ने उनको काफी खोजबीन की लेकिन उन्होंने आशंका जताया की शायद वह अपने काम के लिए दुर्गापुर चले गए होंगे।

सुबह मिली लाश
आज अहले सुबह रेलवे क्वाटर के पास में ही नाले में एक लावारिश लाश मिली परिजनों ने जब शल को देखा तो पहचान गये कि यह सुभाष चंद्र हैं। स्थानीय थाना धनसार पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर बॉडी को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएन एमएमसीएच भेजा गया।

कल शाम से गायब थे सुभाष
मृतक कि साली ने बताया कि पिछले 4 दिनों से हमारे जीजा सुभाष चंद्र और दीदी है तथा उनके बच्चे छठ पूजा में आए हुए लेकिन कल संध्या 4:00 बजे से वह गायब थे। आज अहले सुबह किसी ने बताया की आपके जीजा जी का बॉडी नाले में पड़ा हुआ है वहां जाकर देखा तो वह मेरे जीजाजी थे और उनके बॉडी पर जख्म के निशान थे जबकि उनके कान पूरी तरह खून से लहूलुहान थे ऐसा लगता है उनका कान है ही नहीं है। परिजन ने यह भी बताया कि उनका यहां पर किसी भी तरह का कोई भी दुश्मनी नहीं है लेकिन जिस स्थिति में बॉडी पाया गया है कहीं ना कहीं हत्या की इरादे से की गई है। अब तो इस मामले में पुलिस ही स्पष्ट कुछ कर पाएगी।

पुलिस कर रही है पड़ताल
धनसर थाना प्रभारी राज कपूर ने मीडिया को बताया कि पुराना स्टेशन रेलवे क्वाटर के पास नाले में एक बॉडी की सूचना मिली थी जिसके बाद यहां बॉडी को बाहर निकाला गया और उनकी छानबीन की जा रही है। शव लहूलुहान था इस पर आशंका जतायी जा रही है कि बॉडी निकालते समय नाले में बहुत सारी कांच पड़ी हुई है उस वजह से कट गई होगी लेकिन बॉडी को एसएनएमएमसीएच भेजा गया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन परिजन का कहना है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहते थे। स्थानीय थाना धनसार पुलिस इन सभी तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।