आशीर्वाद अपार्टमेंट हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने:हादसे के बाद घर जाने को तैयार नहीं लोग, जांच टीम ने घटना का सीसीटीवी फुजेट किया जब्त

धनबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आशीर्वाद अपार्टमेंट हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने - Dainik Bhaskar
आशीर्वाद अपार्टमेंट हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने

धनबाद आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में लगी आग में 14 लोगों के मौत की वजह सामने आ गयी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि इस हादसे में तीन लोगों की आग में जलने से और 11 लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। इसका सीधा अर्थ है कि धुएँ की वजह से सांस लेने में परेशानी हुई। सांसे बंद हुई, तो फैलती आग की चपेट में लाश इतनी झुलस गयी कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया।

11 की मौत दम घुटने से हुई
11 की मौत दम घुटने से हुई

पीड़ित परिवार अब भी गुरुद्वारा में ले रहा है शरण
पीड़ित परिवार के लिए पास का गुरुद्वारा ही अब घर बन गया है। गुरुद्वारा प्रबंधन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उनके खाने, रहने की पूरी व्यस्था कर रहा है। परिवार के लोग अब भी किसी से बात करने को तैयार नहीं है। आशीर्वाद टावर के ए विंग में कुछ लोगों को प्रवेश की इजाजत दे दी गयी है जबकि बी विंग का अभी भी पूरी तरह बंद रखा गया है। बी विंग में रहने वाले लोगों ने अब भी गुरुद्वारा में शरण ले रखा है। एफएसएल की टीम लगातार दूसरे दिन भी घटनास्थल पर जांच की। घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी इनके हाथ लगा है। डीबीआर जब्त किया. इधर, जांच को लेकर अपार्टमेंट के दूसरे टावर को तीसरे दिन भी फ्री नहीं किया गया। इस घटना की यादें अब भी कई लोगों के जेहन में हैं। यही वजह है कि इजाजत मिलने के बाद भी कई लोग गुरुद्वारा में मौजूद हैं।

जांच टीम ने जब्त किया सीसीटीवी फुजेट
जांच टीम ने जब्त किया सीसीटीवी फुजेट

एक सप्ताह में आ सकती है रिपोर्ट
इस मामले में जांच करने पहुंची टीम को कई अहम सबूत मिले हैं। टीम ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है। इस फुटेज में बंद है हादसे की भयावह तस्वीर । टीन ने जले हुए फ्लैट तथा दूसरे फ्लैटों से सैंपल भी लिए हैं। इस पूरे माले को लेकर जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी गयी है। टीम ने अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार से बातचीत भी की गयी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी जानकारी ली. भवन का नक्शा भी मंगाया गया है। इस मामले में जांच के बाद टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करनी है।