एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की मेजबानी में हुए बीबीएमकेयू अंतर कालेज पुरुष व महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। मुकाबले में गुरुनानक कालेज पुरुष वॉलीबॉल टीम ने पीके राय कालेज को सीधे सेटों में पराजित कर चैंपियन बना। वहीं महिला वर्ग में पीके राय महिला वॉलीबॉल टीम ने पीजी डिपार्टमेंट को पराजित किया। वॉलीबाल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गुरुनानक कालेज ने पीके रॉय मेमोरियल कालेज को 25-19, 25-20 व 25-22 से पराजित किया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में पीके रॉय कालेज ने पीजी डिपार्टमेंट को 25-20, 25-16, 25-15 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी गुरु नानक के संदीप कुमार एवं महिला वर्ग में पीके राय की पूजा कुमारी को मिला। मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के प्रति कुलपति डॉक्टर पवन पोद्दार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। मेडल व सर्टिफिकेट एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी एवं गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने दिया। जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल एवं मैच रेफरी रोहित मिश्रा, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, प्रियंका राजू, अर्चना कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में प्रो सुनंदा कुमारी, सचिव डॉक्टर सुमीता तिवारी, डॉ सुनीता हेंब्रम, विनीता कुमारी, डॉ कविता धीरे, विमल कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.