सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चाें के बाैद्धिक व सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग ने आदर्श दिनचर्या (स्टैंडर्ड डेली रूटीन) तैयार की है। इसके तहत स्कूलाें का समय 15 मिनट पहले कर दिया गया है। अब 9 के बजाय सुबह 8:45 बजे लंबी घंटी लगेगी। 9 से 9:15 बजे तक हिन्दी और अंग्रेजी में प्रार्थना हाेगी। उसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। अाज का सुविचार, महत्वपूर्ण दिवस, अखबाराें के मुख्य समाचार, प्रश्नाेत्तरी और फिर राष्ट्रगान हाेगा। हर दिन अंग्रेजी, हिंदी और गणित की दाे-दाे घंटियां हाेंगी। हर कक्षा के बाद छाेटी घंटी लगेगी।
खेल, शारीरिक शिक्षा, कला, संगीत आदि गतिविधियों काे भी रूटीन में शामिल किया गया है। क्लास लेने से पहले शिक्षक अपना लेशन प्लान बनाएंगे, जिस पर हेडमास्टर के भी हस्ताक्षर हाेंगे। गर्मियाें की रूटीन 1 अप्रैल से 30 जून तक लागू हाेगी। इस दाैरान शुरू की घंटी 6:45 बजे लगेगी और प्रार्थना 7 से 7:15 बजे तक होगी। यह आदर्श दिनचर्चा नई शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर बनाई गई है। एक-दाे शिक्षक वाले स्कूलाें के लिए भी रणनीति बनाई गई है।
कक्षाएं 35 से 45 मिनट तक की हाेंगी, मध्याह्न भाेजन का ब्रेक 30 मिनट का हाेगा
साेमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार काे कक्षाओं में सबसे पहले 10 मिनट हाजिरी ली जाएगी और फिर क्लास टीचर बच्चाें की काउंसलिंग करेंगे। उसके बाद 45-45 मिनट की पहली और दूसरी घंटी के बाद 5 मिनट का ब्रेक हाेगा। फिर 40-40 मिनट की तीसरी, चाैथी और पांचवीं कक्षा हाेगी। उसके बाद 30 मिनट का ब्रेक मध्याह्न भाेजन के लिए हाेगा और छठी घंटी 40 मिनट की हाेगी।
5 मिनट का ब्रेक के बाद अंतिम व 7वीं घंटी 35 मिनट की हाेगी। उसके बाद 10 मिनट के लिए बच्चाें काे इकट्ठा किया जाएगा और ईश्वर काे एक अच्छे दिन के लिए धन्यवाद के साथ कक्षाएं समाप्त हाे जाएंगी। आखिर में एक घंटे के लिए इंडाेर व आउटडाेर खेल गतिविधियां हाेंगी।
कंचा, लट्टू, कितकित काे भी बढ़ावा
कक्षा 1 में हर दिन नुपूर-स्कूल रेडिनेस पैकेज की खेल गतिविधियां हाेंगी। याेग की गतिविधियां भी हाेंगी, जिनमें शिक्षकाें काे भी शामिल हाेने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय लाेकप्रिय खेल भी हाेंगे, जाे ओलिंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई प्रतियाेगिताें की सूची में शामिल हाे। पारंपरिक खेल गुलेल, कंचा, कितकित, सकाेर, लट्टू, गाेटी काे भी बढ़ावा दिया जाएगा।
सप्ताह में दाे दिन हाेगी पीटी, ड्रिल, याेग
हर बुधवार और शनिवार काे पहली घंटी 45 मिनट की पीटी, ड्रिल, एरोबिक्स, योग आदि की हाेगी। दूसरी घंटी 50 मिनट की हाेगी व उपस्थिति ली जाएगी। तीसरी से छठी घंटी 40-40 मिनट और सातवीं घंटी 35 मिनट की हाेगी। पांचवीं घंटी के बाद 30 मिनट का ब्रेक हाेगा। सभी स्कूल विद्यार्थियों का हेल्थ कार्ड व शारीरिक दक्षता परीक्षण की रिपाेर्ट बनाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.