राज्य रेल पुलिस के डीजी अनिल पालटा ने शुक्रवार को धनबाद रेल पुलिस के जवानों के बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक में वायरिंग सहित अन्य चीजों को ठीक करने का निर्देश दिया। बैरक के किचन की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उसे तत्काल व्यवस्थित करने को कहा। डीजी ने धनबाद रेल एसपी को मुख्यालय से पत्राचार कर बैरक में जवानों के बेहतर जीवनयापन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी रेल डीजी ने रेल थानों में लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा की। डीजी ने कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। डीजी ने कहा कि रेल में अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होनी चाहिए। रेल पुलिस यात्रियों की सभी शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान धनबाद रेल एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी मुख्यालय वन संजीव बेसरा, डीएसपी 2 साजिद जफर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.