पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गाेविंदपुर में सुभाष चाैक पर शुक्रवार काे परिवहन विभाग ने श्री राम सेल्स के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान चलाया। इस दाैरान बिना हेलमेट के दाेपहिया चला रहे लाेगाें काे राेककर गुलाब के फूल भेंट किए गए। श्री राम सेल्स की ओर से हेलमेट का वितरण भी किया गया। उनसे ड्राइविंग करते समय हमेशा हेलमेट लगाने की अपील की गई। इस माैके पर डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि 15 फरवरी के बाद गोविंदपुर समेत पूरे जिले में ऑटाे स्टैंड के लिए जगहें तय कर दी जाएंगी। फिर सड़क पर ऑटाे नहीं खड़े कर सकेंगे।
गोविंदपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सबकाे जागरूक हाेना पड़ेगा। सिर्फ कानूनी कार्रवाई से सड़क सुरक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं हाेगा। अध्यक्षता कर रहे श्रीराम सेल्स के निदेशक नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे। अधिवक्ता जया कुमार और शकुंतला मिश्र ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने परिवार के सदस्यों को बिना हेलमेट के घर से निकलने न दें। लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने साइकिलों पर रेडियम स्टीकर लगाने पर जोर दिया। मौके पर अभियान के जिला प्रबंधक प्रदीप स्वर्णकार, सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, माडा इंस्पेक्टर ध्रुवल चंद्र मंडल, सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, अनूप साव, अवधेश रमन, केडीएन आजाद, सीके झा, दिनेश मंडल, सतीश सरिया, विवेकानंद, अशोक बर्मन, एजाज, कौशल, पंकज, तालेश्वर, संजीव, संजय गोयल, विवेक, रवि, बाबू भगत, गोविंद, रामविलास, घनश्याम, आनंद, महेश, कृष्णा, विश्वनाथ, मोइन अंसारी आदि भी माैजूद थे।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.