वाश्ड काेल की कीमत बढ़ाने पर स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया और बीसीसीएल के बीच जिच बरकरार है। काेल इंडिया चेयरमैन प्रमाेद अग्रवाल की मध्यस्थता में वीडियाे काॅन्फ्रेंसिग के जरिए सेल और बीसीसीएल के बीच मंगलवार काे हुई त्रिपक्षीय वार्ता में काेई ठाेस निर्णय नहीं हाे सका। बीसीसीएल 64 प्रतिशत से कम आयात समानता पर मानने काे तैयार नहीं है, ताे सेल 61 प्रतिशत से अधिक नहीं देने की जिद पर अड़ा है।
कीमत बढ़ाेतरी पर अब अगली बैठक में निर्णय पर पहुंचने की काेशिश हाेगी। 64 प्रतिशत तक आयात समानता हाेने की स्थिति में वाश्ड काेल की कीमत करीब 1800 रुपए बढ़कर 14 हजार रुपए प्रतिटन हाे जाएगी। अभी अस्थायी रूप से सेल काे 12,215 रुपए प्रति टन की दर से काेयले की आपूर्ति हाे रही है। बीसीसीएल कुल उत्पादन का लगभग 95 प्रतिशत से अधिक वाश्ड काेल सेल काे देती है।
मार्च 22 में सेल व बीसीसीएल के बीच हुई थी पहली बैठक
वाश्ड काेल की कीमताें में वृद्धि काे लेकर सेल की चेयरपर्सन साेमा मंडल और बीसीसीएल सीएएमडी समीरन दत्ता के बीच 10 मार्च 2022 काे काेयला भवन में पहली बार उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। बैठक में भाग लेने सेल की चेयरपर्सन साेमा मंडल खुद बीसीसीएल पहुंची थी। यह सेल के किसी भी चेयरमैन का पहला बीसीसीएल दाैरा था।
बैठक में सेल ने बीसीसीएल का पूरा वाश्ड काेल लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन कीमत बढ़ाने के पक्ष में नहीं था। उक्त बैठक में कीमत बढ़ाेतरी काे लेकर एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने अपनी रिपाेर्ट साैंपी थी, जाे लागू नहीं हाे सकी। इस बीच दाेनाें कंपनियाें के उच्च प्रबंधन के बीच कई दाैर की वार्ता हुई, लेकिन काेई निष्कर्ष नहीं निकला।
कीमत बढ़ाने पर काेल इंडिया चेयरमैन की अध्यक्षता में सेल के साथ वार्ता हुई। बैठक साैहार्दपूर्ण रही, पर कीमत काे लेकर गतिराेध जारी है। हालांकि, इसके जल्द दूर हाेने की उम्मीद है।’’
समीरन दत्ता, सीएमडी, बीसीसीएल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.