झारखंड के धनबाद शहर की आसमान से सैर कराने वाला एक ग्लाइडर गुरुवार को एक घर पर आ गिरा। इस हादसे में पायलट और ग्लाइडर में बैठा पैसेंजर घायल हो गया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
ग्लाइडर ने गुरुवार को बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। वो शहर के ऊपर चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान तकनीकी खराबी की वजह से ग्लाइडर बेकाबू होकर बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर पर जा गिरा। इससे ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें सवाल पायलट और एक पैसेंजर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पिछले कुछ दिनों से सफल थी स्कीम
ग्लाइडर पिछले कुछ दिनों से लोगों को धनबाद शहर दिखा रहा था। 80 एचपी का सिंगल इंजन और 2 सीटों वाला मोटर ग्लाइडर और इसे उड़ाने के लिए एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे। इस योजना की शुरुआत के साथ ही उम्मीद की गई थी कि यह लोगों को खूब पसंद आएगा।
हादसे की कुछ तस्वीरें देखिए...
यह ग्लाइडर 1200 किमी तक की उड़ान भर सकता है और 14 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें पायलट के साथ एक पैसेंजर के बैठने की जगह होती है। इस स्कीम में स्कूली बच्चे के लिए 400 रुपए देकर एयरपोर्ट से 10 मिनट तक शहर के आसपास की हवाई सैर करने की सुविधा थी, लेकिन इस हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं।
इससे जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें...
MP के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट की जलने से मौत
मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा। हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर हुआ। एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.