सनसोल-गया मेमू ट्रेन में महिला यात्री के गले से सोना की चेन छीनकर भाग रहे एक अपराधी काे यात्रियों ने पकड़ कर गोमो आरपीएफ काे सौंप दिया। अपराधी के पास से चेन बरामद कर लिया गया। गोमो आरपीएफ ने उसे धनबाद आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया। आसनसोल-गया मेमू ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री के गले से धनबाद स्टेशन में ही एक अपराधी ने सोने की चेन छीन ली और अपने एक साथी काे दे दिया। लेकिन जैसे ही चेन लेकर भागने लगा वैसे ही यात्रियों ने उसे धर दबाेचा।
इस बीच ट्रेन खुल गई थी, इसलिए यात्री उसे ट्रेन में गोमो तक ले गए और आरपीएफ के हवाले कर दिया। गोमो आरपीएफ ने धनबाद आरपीएफ काे सूचित किया और धनबाद से एएसआई पी मिंज पहुंचे और अपराधी काे लेकर धनबाद आ गए। पकड़े गए अपराधी की पहचान रिसोल सरदार, वायरसिंग, कैनिंग थाना साउथ 24 परगना के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ प्रलय हल्दर था। उसी ने ट्रेन में चढ़ने के दाैरान महिला यात्री के गले से सोने की चेन छीनकर मुझे सौंप दिया था। ये लाेग सोने की चेन काे शेख समीर उर्फ छोटा भाई के हाथों में बेच देते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.