पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल ने सराहनीय कदम उठाते हुए बिना स्टॉपेज वाले स्टेशन पर ट्रेन काे रोक कर एक बच्चे का इलाज कराया। बच्चा सोमवार को अपने माता-पिता के साथ हावड़ा से 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल जा रहा था। वह पहले से कुछ बीमार था। ट्रेन के पतरातू स्टेशन पहुंचने से पहले बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी।
उसे लगातार उल्टी हो रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे व धनबाद मंडल को इसकी जानकारी देते हुए डाॅक्टरी सहायता मांगी गई। डीआरएम ने संज्ञान लेते हुए सीनियर डीसीएम एवं एसीएम 2 को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली।
तब तक ट्रेन लातेहार से खुल चुकी थी। बच्चे के बिगड़ी तबीयत को ध्यान में रख ट्रेन को बिना स्टॉपेज के बरवाडीह में रोकने का निर्णय लिया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का परीक्षण कर आवश्यक दवा दी। हालत बेहतर हाेने पर यात्रा जारी रखने की इजाजत दी गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ सकुशल मंगलवार की शाम भोपाल पहुंच गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.