छठ पूजा को लेकर खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को धनवार प्रखंड कार्यालय सभागार में एक बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधि, छठ पूजा समिति सदस्य सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। एसडीएम ने लोगों को छठ पूजा को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन से अवगत कराया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूजा मनाने की अपील की गई।
कहा कि तालाब, नदी व बांधों में पूजा मनाने की अनुमति दी गई है। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत साेशल डिस्टेन्सिंग आदि का पालन करते हुए पर्व मनाना है। वहीं छठ मेला नहीं लगाने की बात कही गयी। तालाबों व बांधों में इस बार अधिक पानी को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने तथा स्थानीय समितियों को अर्ध्य समय घाटों में तैराकों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। धनवार नगर पंचायत द्वारा राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट पर साफ सफाई, सोखता निर्माण व अन्य योजनाओं पर जानकारी दी। पर्व के दौरान कुछ घंटों के लिए यातायात रोकी जाएगी और बेरेकेडिंग कर बाजार में वाहनों का प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी।
वहीं एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने लोगों से श्रद्धा भक्ति भाव व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। बैठक में धनवार बीडीओ रामगोपाल पाण्डेय, सीओ नरेश कुमार वर्मा, धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार, परसन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, गौतम सिंह, मंजूर आलम, अरविन्द साव, अजीत रजक, वारीस अंसारी, महेश राय, सुदामा राम, जय प्रकाश गुप्ता, गोपाल साव सहित अन्य प्रखंडों के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.