तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी तिसरी मुख्यालय पन्दनाटांड निवासी चन्दन वर्णवाल और अंशु बर्णवाल की सुराग पुलिस द्वारा ढूंढ पाने से माले में भारी नाराजगी है। भाकपा माले प्रखण्ड कमेटी तिसरी के सचिव जयनारायण यादव ने बुधवार को तिसरी थाना प्रभारी के माध्यम से गिरिडीह एसपी को आवेदन देकर कहा है कि 18 जुलाई तक सकुशल दोनों भाई की वापसी नहीं होने पर 19 जुलाई से पीड़ित परिवार के साथ धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के निर्देश पर तिसरी थाना गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना और चक्का जाम किया जाएगा। कहा है कि बीते 22 जून से दोनों सगा भाई तिसरी से गायब है।
लेकिन आज तक पुलिस किसी भी प्रकार का सुराग उपलब्ध नहीं कर सकी है। जबकि 22 जून को दोनों भाई को बिहार प्रदेश जमुई जिला खैरा थाना के बादिलडीह में देखा गया है और उन लोगों का पर्स भी गरही डैम पर बरामद हुआ है। धरना और चक्का जाम की सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। माैके पर मंटू शर्मा, मुन्ना राणा समेत अन्य लाेग शामिल थे। सूत्रों के अनुसार जमुई जिला अन्तर्गत खैरा थाना क्षेत्र के पीर बाबा नामक व्यक्ति को तिसरी पुलिस दो दिन पूर्व दिल्ली से हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। पुलिस को कोई साक्ष्य मिला या नहीं इस पर पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है। इधर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा पुलिस मामले की उद्भेदन हेतु दिन रात प्रयास कर रही है। सूचना के ताैर पर हर जगह छापामारी व छानबीन किया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.