प्रेमी जोड़े की कराई शादी:प्रेमी-प्रमिका की ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

भवनाथपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी।मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कुवंरटीका टोला गांव का है।बताया जा रहा है कि बालिग दोनों प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के अलग अलग पंचायत के रहने वाले है।जिनकी शादी पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं परिजनों की सहमति से कराकर लड़की की विदाई कर दी गई।

भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत चेरवाडीह टोला निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह को मकरी पंचायत के कुवंरटीका टोला के राजेश्वर सिंह कि पुत्री कुनी कुमारी से से प्यार हो गया,और पिछले तीन वर्षों से दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहे।वही इस दौरान वो प्रेमिका से मिलने सोमवार कि रात सात बजे कुंवर टीका टोला पहुंचा था,कि इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया।फिर ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों के रजामंदी से कुंवरटीका शिव स्थल मंदिर पर विधि-विधान से पंडित अभिमन्यु मिश्रा ने दोनों प्रेमी युगल की शादी कराइ।

शादी के समय वहां मौजूद महिलाओं ने मांगलिक गीत गा कर दोनों को आशीर्वाद दिया, फिर कुनी को प्रेमी से पति बने दिनेश कुमार सिंह के साथ ग्रामीणों ने विदा कर दिया। इस मौके पर समाजसेवी बबलू यादव, मकरी पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह, जगदीश सिंह, हीरालाल सिंह, दया सिंह, रविंद्र राम, विनोद सिंह, मकेज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...