आयोजन:196 विद्यार्थियों ने दी गणित की परीक्षा, 2 रहे अनुपस्थित

कांडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के तहत कांडी प्रखंड क्षेत्र के दो केंद्रों पर आईएससी के 196 विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। दोनों केंद्रों को मिलाकर दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अपग्रेड हाई स्कूल लमारी कला सेंटर पर आईएससी के 90 में से 89 विद्यार्थियों ने गणित की परीक्षा दी। जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

यहां के सेंटर सुपरिंटेंडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चार कमरों में इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। जहां आठ शिक्षकों ने वीक्षण कार्य किया। जबकि रिलीवर के रूप में दो शिक्षकों को रखा गया था। इस केंद्र पर + 2 उच्च विद्यालय कांडी के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान स्थायी दंडाधिकारी के रूप में राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षक श्रीवत्स गर्ग उपस्थित थे। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र हरिगांवां की सेविका निर्मला देवी परीक्षा के दौरान निगरानी में मुस्तैद रहीं।

आज मौसम ठीक रहा और सीसीटीवी भी काम कर रहा था। खबर लिखे जाने तक कोई भी पदाधिकारी परीक्षा का जायजा लेने केंद्र पर नहीं आया था। इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित + 2 विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कुल 108 में से 107 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। इस विद्यालय के प्रशाल में सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। इस केंद्र पर स्थानीय सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान चार शिक्षकों ने वीक्षण कार्य किया।