अतिक्रमण का मामला:सबुआ प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री निर्माण की मांग

कांडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में अतिक्रमण मुक्त हुए सबुआ प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का आग्रह किया गया है। अन्यथा सरकारी जमीन का फिर से अतिक्रमण कर लिए जाने की प्रबल संभावना है। कांडी प्रखंड के लमारी कला पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सबुआ के चारों तरफ से स्कूल की जमीन पर चौहद्दी के लोगों ने वर्षों से कब्जा जमा रखा था।

हालात ऐसे थे कि शिक्षक व विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने का रास्ता भी नहीं बचा था। नतीजतन आते जाते डांट डपट, गाली गलौज, नोक झोंक से लेकर हाथापाई भी होती रहती थी। इससे आजीज आकर शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग सात सालों से लगातार स्कूल की सरकारी जमीन की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त किए जाने की जद्दोजहद कर रहे थे। लेकिन यह काम नहीं हो रहा था।

अंचल अमीन की मापी के लिए प्रतिनियुक्ति कर दिए जाने के बाद भी मापी नहीं हो रही थी। प्रयास प्रारंभ करने के पश्चात सात वर्षों के बाद 18 मार्च 2023 को अंचल पदाधिकारी अजय कुमार दास ने मापी कराकर सीमांकन करायी।

इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्या सागर मेहता को आवेदन देकर स्कूल की बाउंड्री निर्माण का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि यदि चहारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ तो दबंग लोगों के द्वारा फिर से स्कूल की जमीन का अतिक्रमण कर लिया जाएगा। इस आवेदन के आलोक में बीईईओ ने कांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्संबंधी अनुरोध किया है।