झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के तहत सोमवार को मैट्रिक कक्षा के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान कांडी प्रखंड क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1679 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी। जबकि 10 विद्यार्थी आज की परीक्षा से गैरहाजिर रहे। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न होने की खबर है।
इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुल 726 विद्यार्थियों में से 722 ने परीक्षा दी। इस केंद्र पर चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यहां पर + 2 उच्च विद्यालय कांडी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरडीहा, अपग्रेड हाई स्कूल मेरौनी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कांडी एवं अपग्रेड हाई स्कूल बरवाडीह के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कुल 10 कमरों में परीक्षा ली गई। परीक्षा को निर्विघ्नं संपन्न कराने के लिए 28 शिक्षकों ने वीक्षक का कार्य किया।
इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राजकीयकृत महंत श्री रामचंद्र पुरी उच्च विद्यालय गरदाहा के शिक्षक मोहम्मद अहमद उपस्थित थे। जबकि तोरेलावा हाई स्कूल की शिक्षिका रेनू कुमारी महिला पर्यवेक्षिका के रूप में मुस्तैद रहीं। इस केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। पूर्व की अपेक्षा आज मौसम ठीक रहा।
इसी तरह अपग्रेड हाई स्कूल लमारी कला केंद्र पर 209 विद्यार्थियों ने मैट्रिक विज्ञान की परीक्षा दी। इस दौरान एक भी विद्यार्थी गैरहाजिर नहीं था। सेंटर सुपरिंटेंडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुल नौ कमरों में इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। जहां 18 शिक्षकों ने वीक्षण कार्य किया।
इस केंद्र पर अपग्रेड हाई स्कूल सोहगाड़ा, बलियारी एवं चोका, किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी एवं आश्रम हाई स्कूल मझिगावां के छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। यहां स्थायी दंडाधिकारी के रूप में राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षक श्रीवत्स गर्ग उपस्थित थे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कसिगांवा की आंगनबाड़ी सेविका निर्मला देवी महिला पर्यवेक्षिका के रूप में कार्यरत थी। परीक्षा संपन्न होने तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी जायजा लेने नहीं आया था। जबकि क्लोज सर्किट टीवी से भी हाईटेक निगरानी की जा रही थी।
इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित + 2 उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 754 में से 748 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यहां पर छह परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सेंटर सुपरिंटेंडेंट विद्यानी बाखला ने कहा कि यहां 11 कमरों में परीक्षा ली गई। यहां पर राजकीयकृत शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा, लक्ष्मी चंद्रवंशी बालिका उच्च विद्यालय कांडी, अपग्रेड हाई स्कूल लमारी कला एवं राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर को मिलाकर चार स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 37 शिक्षकों ने वीक्षण कार्य किया। जबकि कुछ अन्य शिक्षक रिजर्व रखे गए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.