मजदूर घायल:मिक्सर मशीन लगा रहा मजदूर 11 हजार वोल्ट के तार से सटा, बुरी तरह झुलसा

कांडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिक्सर मशीन सेट करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल मझिआंव भेजा गया है। मकान की छत ढलाई के लिए मिक्सर मशीन सेट करने के दौरान बगल से क्रॉस कर रहे 11 हजार वॉल्ट विद्युत प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से मिक्सर मशीन चालक मजदूर झुलस कर बुरी तरह घायल हो गया।

घायल की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के चटनियां, सुगवा दामर गांव निवासी गिरिवर रजवार के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद रजवार के रूप में हूई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल मजदूर को मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में घायल की बहन गुड्डी देवी ने बताया कि मेरा भाई अरविंद रजवार लोहरगाड़ा गांव के लगन चौधरी पिता नन्दू चौधरी का मकान ढलाई करने वाला मिक्सर मशीन चलाने के लिए हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के महुआ धाम गांव गया था। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी देते हुए मिक्सर मशीन मालिक ललन चौधरी ने बताया कि हमारे मशीन पर अरविन्द रजवार महुआ धाम चुलाही साह के मकान ढलाई करने के लिए मिक्सर मशीन को सेट कर जैसे ही उतरने लगा, इसी बीच बगल से क्रॉस कर रहे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मझिआंव सीएचसी अस्पताल लाया गया।