एलएंडटी में कार्यरत 700 मजदूर बेरोजगार होने के कगार पर हैं। पांडु में एलएंडटी कन्वेयर बेल्ट का काम बंद होने से कंपनी को प्रति दिन 80 लाख का नुकसान हो रहा है। गत शुक्रवार 20 जनवरी से एलएंडटी कन्वेयर बेल्ट का काम कुछ ग्रामीणों द्वारा रोका गया है। लगातार दो दिन सीओ राकेश तिवारी व एनटीपीसी के अधिकारियों के नेतृत्व में वार्ता की गई पर बात नहीं बन सकी।
इस विरोध प्रदर्शन से कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। विरोध प्रदर्शन से कंपनी को प्रतिदिन 80 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन से एलएंडटी ने आगे काम करने में असमर्थता दिखाई है।
एलएंडटी कंपनी की ओर से बताया गया है कि विरोध प्रदर्शन अगर ऐसे ही चलता रहा तो कंपनी को वापस जाना होगा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही एलएंडटी का कन्वेयर बेल्ट में कार्यरत करोड़ों रुपए का क्रेन को जलाया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.