विशुनपुर में सोनबरसा निवासी का मिला शव, हत्या का शक:शव कब्जे में कर पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा

बंशीधर नगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना की जानकारी लेते एसडीपीओ । - Dainik Bhaskar
घटना की जानकारी लेते एसडीपीओ ।

थाना क्षेत्र के सोनबरसा व विशुनपुर गांव के सीमा पर दोपहर बाद एक शव पाया गया है। शव की पहचान सोनबरसा गांव निवासी 38 वर्षीय मुस्लिम अंसारी के रूप में उसके पुत्र आदम अली ने किया। शव कब्जे में कर पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि सोनबरसा और विशुनपुर गांव की सीमा पर खेत में एक शव पाया गया है।

शव की पहचान कर ली गई है। मृतक मुस्लिम अंसारी की हत्या तेजधार हथियार से गर्दन काट कर की गई प्रतीत होता है। अनुसंधान के बाद ही मामले का उद्भेदन होगा। मृतक मुस्लिम का पुत्र आदम अली ने बताया कि शनिवार की रात पिता व रमुना थाने के रोहिल्ला गांव निवासी बहनोई नाजिर अंसारी के साथ मैं बंगलोर से काम कर वापस नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे पलामू लिंक एक्सप्रेस से उतरा था।

एक टेंपो रिजर्व कर बहनोई के साथ पिता ने मुझे घर भेज दिया और बोले कि तुम लोग घर जाओ मैं इलाज करा कर रविवार की रात 8 बजे घर आऊंगा। पर दोपहर बाद पता चला की एक शव गांव के सीमा पर पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि पिता का शव खेत में पड़ा हुआ है।