बंशीधर महोत्सव:मंदिर के साथ पूरे शहर को दीयों से करेंगे रौशन, रथयात्रा भी निकलेगी

बंशीधर नगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्य समारोह स्थल पर जायजा लेते सांसद । - Dainik Bhaskar
मुख्य समारोह स्थल पर जायजा लेते सांसद ।

बंशीधर महोत्सव को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागर में बैठक की गई । बैठक में महोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक मे एसडीओ आलोक कुमार ने महोत्सव की तैयारियों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया। बताया कि महोत्सव के लिए इवेंट कंपनी का चयन कर लिया गया है। प्रशासन महोत्सव की तैयारी में लगी है।

इसमें आम लोगो का सहयोग भी जरूरी है। बैठक में एसडीओ ने उपस्थित लोगों से बंशीधर महोत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव कराने का उद्देश्य बंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। प्रशासन की ओर से महोत्सव को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोग भी महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़े। जिससे कि नगर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन सके।

इस दौरान सांसद की पुत्री स्मिता आनंद ने भी लोगो से अपनी महत्वपूर्ण निभाने के साथ-साथ प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने नगर वासियों से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। बैठक में व्यवसायियो ने भी बंशीधर महोत्सव को दिव्य बनाने के लिए अपनी तैयारियां की जानकारी दी।

बताया कि महोत्सव के पहले शहर को दीपावली की तरह रोशन करने के लिए दीप का वितरण करने, भवनाथपुर मोड से लेकर मंदिर तक रथ यात्रा निकालने, बांसुरी का वितरण करने, बाहर से आने आने वाले लोगो के लिए शहर में कई जगहों पर पेयजल की व्यवस्था करने की जानकारी दी। नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने अपनी ओर से मंदिर की पेंटिंग कराने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

बैठक में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, सांसद की पुत्री स्मिता आंनद, बंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण मुंडा, थाना प्रभारी नीतीश सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बिजली विभाग के इइ सुमन दुबे, एई धीरेंद्र कुमार, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष लता देवी, चेंबर के अध्यक्ष शंभू सौदागर , झामुमो नेता अनुज दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, झामुमो जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, ईश्वरी पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, अनूप निराला, मुकेश चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।