रामनवमी पर्व:आयुष बने महावीर मंडल के अध्यक्ष, छोटू सचिव और पंकज कोषाध्यक्ष

छतरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में बड़े शहरों की तर्ज पर पहली बार महावीर मंडल का गठन किया गया है। इसमें कमेटी के संरक्षक के रूप में युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, आकाश चन्द्रा, कुंदन पाठक, मृणाल गुप्ता, डॉ संतोष व रितेश सोनी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं महावीर मंडल के अध्यक्ष आयुष चन्द्रा को सचिव छोटू सिंह और कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को चुना गया है।

बैठक की अध्यक्षता अरविंद गुप्ता चुनमुन ने की। साथ ही मंडल के सक्रिय सदस्य के रूप में ऋषिकेश आनंद, राजन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मोहित सोनी, प्रीतम गुप्ता, सोनू कुमार, दीपक यादव, आकाश कुमार, रितेश कुमार टुन्नू, अंकित दास, विशाल कुमार, साजन कुमार, नन्दन कुमार, नयन कुमार, सन्नी कुमार, नन्दन कुमार, विकास कुमार, रिशु, सोनू को जिम्मेवारी दी गई है।

मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया। जिसमें नगर में तासा पार्टी के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने व प्रमुख चौक चौराहों पर महावीरी झंडा लगाने का निर्णय लिया गया।