त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में 21 मई को श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज परिसर में बैठक होगी। जिसमें बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में 24 मई को होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि बंशीधर नगर अनुमंडल में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र को विभिन्न जोन, सबजोन, क्लस्टर व सेक्टर में बांटा किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक-एक गश्तीदल का गठन किया गया है।
जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा व तत्परता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया जाएगा। इसके लिए बैठक रखी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.