कार्यक्रम का शुभारंभ:अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

गढ़वा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में विद्यालय का 30 वां वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, विद्यालय के संरक्षक डॉ यासीन अंसारी, निदेशक अशोक विश्वकर्मा एवं प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को बुके देकर उनका विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया।

मौके पर निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यालय का एकमात्र लक्ष्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। यह विद्यालय विगत 30 वर्षों में इसे बेहतर ढंग से कर रहा है। तत्पश्चात रिमझिम एंड ग्रुप के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को स्वागत किया गया। इसके बाद नर्सरी के बच्चों ने आज है संडे पर नृत्य कर कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति कर लोगों की वाहवाही बटोरी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राइट फ्यूचर स्कूल अपने नाम के अनुरूप काम कर रहा है। मैं पहले इसके बारे में सुनती थी। पर आज मैं इसे देख कर य़ह कह सकती हूं कि यहां के बच्चे सचमुच होनहार हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

वहीं जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा जिले के सभी निजी विद्यालय कम संसाधन और कम फीस में बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। जिसमें ब्राइट फ्यूचर का अहम योगदान है। विद्यालय के संरक्षक डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि ब्राइट फ्यूचर स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। ये जिले का नाम रोशन करते हैं। हमें इन पर गर्व है। विद्यालय के प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों के परस्पर सहयोग से ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2022-23 में बेहतर करने वाले चयनित प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

मौके पर डॉ. अशोक सोनी, इंदूभूषण मिश्रा, मुजीब खां, चंद्रभूषण सिन्हा, राजेश पटेल, आलोक पांडेय, संतोष विश्वकर्मा, मो. एकराम, रविंद्र कश्यप, अशोक विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा और निर्मला देवी के साथ-साथ शिक्षक सत्येंद्र पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, सुनीता पटेल, पूनम शर्मा, मुमताज आलम, शालिनी कुमारी, रोजी परवीन, रोहित कुमार, आरसी वाहिद आदि उपस्थित थे।