जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक समिति के बैठक में प्राप्त जानकारी के निर्देश के आलोक में मझिआंव अंचल क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना हेतु पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने दी। इधर अंचल कार्यालय से आदेश पत्र जारी करते हुए नोडल पदाधिकारी, प्रखंड नोडल पदाधिकारी, पंचायत, शिविर स्थल एवं कर्मियों का नाम शामिल किया जा चुका है।
बताते चलें कि यह कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड नोडल पदाधिकारी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें 28 नवंबर को नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार महतो एवं धनलाल उरांव के द्वारा तलशबरिया एवं करमडीह पंचायत भवन में, 29 नवंबर को नोडल पदाधिकारी धनलाल उरांव एवं रामरक्षा सिंह के द्वारा मोरबे एवं खरसोता पंचायत भवन में, 30 नवंबर को संजीव पांडे एवं धन धनलाल उरांव के द्वारा रामपुर एवं सोनपुरवा पंचायत भवन में एवं 1 दिसंबर को संजीव पांडे एवं धनलाल उरांव के द्वारा पुरहे, टढ़हे एवं बोदरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वही संपूर्ण शिविर का निरीक्षण पर्यवेक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड नोडल पदाधिकारी मझिआंव के द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इधर विशेष जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के योग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से भरपूर लाभ दिया जा सके। इसके लिए किसान अपना अपना सुखाड़ से संबंधित आवेदन ऑनलाइन करा कर जमा करने का सुनिश्चित करेंगे। छूटे हुए योग्य किसान जल्दी ऑनलाइन करा कर इसे पूरा करें और बाकी शेष छोटे हुए किसानों को लाभ देने के लिए शिविर के माध्यम से संबंधित दस्तावेज लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी किसान ईकेवाईसी नहीं करवाए हैं उसे जल्द करवा लें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.