लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के नये सत्र 2023-2024 के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें डॉ. कमलेश कुमार को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल का अध्यक्ष बनाया गया। नए पदाधिकारियों के चयन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें रघुवीर प्रसाद कश्यप, पेतरुस मिंज व ओमप्रकाश कांस्यकार शामिल थे।
कमिटी के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए डॉ. कमलेश कुमार को चुना गया। जिनका सदन में उपस्थित सभी लायंस क्लब ऑफ विशाल परिवार के लोगों ने अपनी सहमति जताई। वहीं ताली बजाकर अभिनंदन किया। वहीं डॉ. कमलेश कुमार ने अध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी सहमति सदन को दिया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश कुमार को अध्यक्ष बनाने के साथ ही प्रथम उपाध्यक्ष सुशील केशरी, द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ दीपक विश्वास, सचिव गिरिश कमलापुरी, सह सचिव वेंकटेश्वर नारायण, कोषाध्यक्ष डॉ. यूएन वर्णवाल, सह कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, निवर्तमान अध्यक्ष सह एलसी आईएफ एमजेएफ डॉ एन के रजक, लीडरशिप चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ आरएनएस दिवाकर, मेंबरशिप चेयरपर्सन ब्रजमोहन प्रसाद, मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन शौकत ख़ान, क्लब सर्विस चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, लायन टेमर देवानंद शर्मा, लायन टैल ट्विस्टर डॉ एस के विश्वकर्मा को बनाया गया। वहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डॉ यासीन अंसारी, सतीश प्रसाद गुप्ता, सफदर अली खान, ओमप्रकाश कांस्यकार, पेतरुस मिंज, रघुवीर प्रसाद कश्यप, अर्जुन विश्वकर्मा आदि को रखा गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.