गढ़वा प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा में द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनूप सोनी, सेक्रेटरी आलोक सोनी, इंजीनियर धीरज राज, इंजीनियर आकाश कुमार, सोनू कुमार व प्राचार्य जोसे कुट्टी पीवी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी श्रीवास्तव व शिक्षक अमित कुमार के द्वारा की गई । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की गई। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा सत्र 2022 -23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी व चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावे जिन बच्चो ने सर्वाधिक नंबर अपने क्लास में प्राप्त किया था। उन अभिभावक को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
ताकि हर एक माता पिता अपने बच्चे पर पूरा समय दे। ताकि विद्यालय के बाद बच्चों का एक अच्छा माहौल मिल सके। वहीं सभी बच्चे सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर सकें। ताकि अगले वर्ष उन्हें भी सम्मानित होने का मौका मिले। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा की ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। ऐसे विद्यालय अपने गढ़वा शहर में होने से यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह विद्यालय अपनी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक मानसिक विकास के लिए सारी शर्तों को पूरा करता है।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधक प्रयास काफी सराहनीय है। इसमें प्रतीत होता है कि अब गढ़वा के बच्चों का सर्वांगीण विकास काफी सहयोग मिलेगा। ऑक्सफोर्ड ग्रुप के चेयरमैन सह पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों भरोसा दिलाया कि विद्यालय परिवार उनके बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
विद्यालय के प्राचार्य जोसे कुट्टी पीवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने भाषण में विद्यार्थियों के शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों में नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने में विश्वास रखता है।
वहीं विभिन्न गतिविधियों व प्रति स्पर्धाओं के माध्यम से बच्चों में रुचि जागृत करना है। ताकि आने वाले समय में यह बच्चे मजबूती से सभी चुनौतियों का सामना कर सके। वहीं राज्य ही नहीं बल्कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल दर्जा प्राप्त कर सकें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.