कॉर्नर का का फीता काटकर उद्घाटन:पूर्व विधायक ने खरौंधी में किया शृंगार स्टोर का उद्घाटन

खरौंधी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रविवार को झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने खरौंधी बाजार में श्रृंगार स्टोर एवं गिफ्ट कॉर्नर का का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ने कहा की खरौंधी प्रखंड में श्रृंगार स्टोर एवं गिफ्ट कॉर्नर का दुकान खुल जाने से यहां के लोगों को बहुत ही सुविधा होगी।

खरौंधी प्रखंड के लोगों द्वारा मुझे अपार स्नेह एवं प्यार दिया जाता है जिसके कारण मुझे छोटे मोटे अवसरों पर यहाँ की जनता सदैव मुझे लोगों के बीच आने का अवसर देती हैं।आप सब जब भी हमें याद करें मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहुंगा।

मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, सचिव मिथिलेश राम, विनोद यादव, हिफाजत अंसारी, राकेश टोप्पो, सियाराम, रामसुभाग राम, अजय बैठा, बाबूलाल पासवान, नरेश पासवान, आलिम अंसारी, देवकुमार चौधरी, अभिजीत सिंह, सूर्यदेव चौधरी, अंतू पटेल, लक्ष्मण पटेल आदि लोग उपस्थित थे।