नगर विकास एवं आवास विभाग रांची के द्वारा आवंटित योजना के तहत मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में 8 विभिन्न योजनाओं का रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी निकिता बाला के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।
इससे पहले गढ़वा-मझिआंव मुख्य सड़क पर खजुरी में माननीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष, निवर्तमान उपाध्यक्ष सुनीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी निकिता बाला, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी सहित उपस्थित लोगों ने बुके देकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
कई वार्डों में सोलर जलमीनार लगेगी, वार्ड तीन में बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार कर सीढ़ी का होगा निर्माण
वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के 8 योजना जिसमें वार्ड नंबर 11 में देवी धाम, वार्ड नंबर 12 के खजुरी में महादलित मुसहर टोला में, वार्ड नंबर 8 में दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड नंबर 3 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास, वार्ड नं 3 के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबेतहले सूर्य मंदिर के पास, वार्ड नंबर 1 में शिव मंदिर के पास सोलर आधारित जल मीनार का शिलान्यास किया गया। साथ ही आमर में नाग बाबा तालाब पर छठ घाट का निर्माण कार्य वार्ड नंबर 3 में सूर्य मंदिर के पास अवस्थित बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार एवं सीढ़ी निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया गया।
इस दौरान रामचंद्र चंद्रवंशी ने सभी संवेदकों को कहा कि चाहे कोई भी छोटा या बड़ा कार्य योजना हो उसे गुणवत्तापूर्ण करना है। वहीं दुबेतहले में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमें यह नहीं देखना है कि किसने काम लिया है और किसके द्वारा करवाया जा रहा है, सभी लोग हमारे लिए एक बराबर हैं, हम हम जात पात या अन्य किसी तरह का भेद भाव नहीं रखते हैं। बस मेरा लक्ष्य यही रहता है कि नगर पंचायत क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से देखा जा सकता है कि किस तरह का विकास हो रहा है।
नगर पंचायत बनाए जाने पर लोगों ने इसका काफी विरोध भी किया लेकिन आज वह देख सकते हैं कि क्षेत्र में इतना विकास हो रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। वहीं विकास कार्यों में अच्छे तरीके से सहयोग करने पर उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद किया। वहीं इसी दौरान चंद्रवंशी ने कहा कि नगर पंचायत के दो बार अध्यक्ष पद पर रह चुके सुमित्रा देवी के बारे में कहा कि इन्होंने गरीब लोगों को आवास देने का काम किया है और विकास कार्य कराने में सबसे आगे रहती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.